
फतेहपुर । प्राथमिक विद्यालय गोपालगंज विकास खण्ड मलवा में एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय में नवीन नामांकन,अभिभावकों से सम्पर्क करके सभी नामांकित बच्चो कों स्कूल तक आने,ठहराव के लिए स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गयी । जिसमे स्कूल के बैनर लिए सभी शिक्षिकाओं,
बच्चो ने पढ़ी- लिखी लड़की,
रौशनी घर की,
मिड्डे मील खाएंगे-स्कूल पढ़ने जायेंगे,
कोई न छूटे अबकी बार-शिक्षा हैं सबका अधिकार,
आधी रोटी खाएंगे-स्कूल जरूर जायेंगे,
अनपढ़ होना हैं अभिशाप-अब न रहेंगे अंगूठा छाप आदि ।
नारों कों बुलंद करते हुये ग्राम गोपालगंज,कल्याणपुर,चन्दनपुर में भ्रमण करते हुए जनसंपर्क रैली निकाल कर अभिभावकों कों जागरूक किया ।
गांव के ग्राम प्रधान अच्छेलाल,अभिभावक शकीला बेगम, नैना देवी,पूजा देवी,राम बाबू,दिनेश कुमार,विवेक कुमार ने पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए रैली निकाल कर जागरूक करने की सराहना किया ।
एस एम सी अध्यक्षा श्री मती सुधा ने बताया कि सभी के प्रयास से लगातार नामांकन कराया जा रहा हैं ।
प्रधानाध्यापिका प्रीती शर्मा ने बताया कि गांव में सभी का सहयोग मिल रहा हैं अभी तक 130 बच्चो का कुल हैं जिसे बढ़ाया जा रहा हैं ।
गांव-गांव जाकर एआरपी डॉ0 सुनील तिवारी, प्रधानाध्यापिका प्रीती शर्मा,अनुराधा,शिखा सिंह,प्रीती सिंह,नीलम देवी, ममता देवी ने नामांकन बढ़ाने हेतु सम्पर्क किया ।