
फतेहपुर । राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में आर्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी थीम थी पर्यावरण स्वच्छता ।
टीम की हेड श्वेता श्रीवास्तव जी ने बच्चों को सर्वप्रथम स्वच्छ पेयजल,स्वच्छता,हाथ धोने के तरीके आदि के बारे में बताया तथा बच्चों की एक कमेटी भी इस हेतु गठित की । जिसमें अंकुश को प्रधानमंत्री आशीष को शिक्षा मंत्री एवं वात्सल्य को स्वास्थ्य मंत्री का पद दिया गया । सभी बच्चों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलाई गई । अंत में बच्चों के बीच कला प्रतियोगिता करवाई गई । जिसमें बच्चों को मात्र 3 मिनट में स्वच्छता के उपकरण बनाने थे । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका को द्वितीय स्थान अंकुश को व तृतीय स्थान अर्चिता को मिला ।