
– पिक्चर चलने के दौरान लाइट जलाने से मना करने पर युवकों द्वारा की गई मारपीट ।
फतेहपुर 16 अप्रैल । बिंदकी टॉकीज के अंदर चल रही पिक्चर के दौरान कुछ लोगों में मोबाइल से लाइट जलाना शुरू किया । उस समय टॉकीज के अंदर महिलाएं भी पिक्चर देख रही थी । जिस पर टॉकीज कर्मचारी ने नाराजगी जाहिर की इस पर युवकों ने टॉकीज कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट कर दी । सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ।पुलिस ने पांच युवकों को मौके से पकड़ लिया कुछ युवक मौके से फरार हो गए । इस मामले में टॉकीज कर्मचारी की तहरीर पर 5 ज्ञात तथा 6 से 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को बिंदकी नगर के मुगल रोड स्थित काशी कांप्लेक्स के एम सिनेमा हॉल में पिक्चर चल रही थी । तभी कुछ युवकों ने पिक्चर चलने के दौरान मोबाइल से लाइट जलाना शुरू कर दिया । पिक्चर हॉल में महिलाएं भी बैठी हुई थी । जिस पर टॉकीज कर्मचारी श्रवण कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी छीछा कोतवाली बिंदकी के साथ युवकों ने मारपीट कर दी ।तभी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी । पुलिस मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों धीरज पटेल पुत्र विनय पटेल निवासी हरदौली मुन्ना कुशवाहा पुत्र दयाराम कुशवाहा निवासी भवानीपुर आकाश पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल निवासी हरदौली आशीष कुशवाहा पुत्र मिठाई लाल कुशवाहा निवासी जाफराबाद तथा आकाश पुत्र श्याम किशोर निवासी मेउना कोतवाली बिंदकी को मौके से पकड़ लिया ।
जबकि कुछ युवक मौके से फरार हो गए मारपीट के मामले में पीड़ित टॉकीज कर्मचारी श्रवण कुमार की तहरीर पर पकड़े गए पांचों युवकों तथा 6 से 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । वहीं पकड़े गए पांचों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है ।