
कानपुर । 39 एनटीपीसी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता नीमराना अलवर राजस्थान में दिनांक 15 व 16 को आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले यूथ आर्चरी एकेडमी किदवई नगर के तीरंदाज़ बर्रा दो के रहने वाले अपूर्व वशिष्ठ ने इंडियन राउंड वर्ग में हरियाणा को ओलंपिक हैन्ड प्रतिस्पर्धा में व टीम मैंच प्रतिस्पर्धा में मणिपुर को हराकर दो गोल्ड मेडल जीत कर अपने कानपुर शहर ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है । अपूर्व वशिष्ठ की सफलता से शहर के सभी तीरंदाजों को उनसे सीख व प्रेरणा मिलेगी । इससे पूर्व अपूर्व वशिष्ठ ने कई मेडल जिला व प्रदेश स्तर में भी जीते है अपूर्व के पिता विशाल वशिष्ठ व माता अंजू वशिष्ठ प्राइवेट टीचर है । अपूर्व एस यू मेमोरियल हा. से. स्कूल श्याम नगर का छात्र है ।
यूथ आर्चरी अकैडमी किदवई नगर कानपुर के कोच संदीप कुमार पासवान, सोमेंद्र शर्मा की देखरेख में अपूर्ण वशिष्ठ ने तीरंदाज़ी का प्रशिक्षण पाकर दो गोल्ड मेडल जीतने पर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्री श्रेयांश कपूर,उपाध्यक्ष यासिर इब्राहिम व महासचिव राजा भरत अवस्थी,संयुक्त सचिव अविनाश दीक्षित,मोहम्मद शैयद अतहर,जमीर अहमद,कोषाध्य -क्ष शैलेश कुमार आदि ने अपूर्व को कानपुर का गौरव बताते हुए बहुत-बहुत बधाई दी ।