
फतेहपुर । बिंदकी मुंसिफ न्यायालय भवन निर्माण हेतु बिंदकी अधिवक्ता संघ ने जनपद मुख्यालय में आई इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक जज मंजू रानी सिंह चौहान को एक ज्ञापन देकर धन आवंटित किए जाने की मांग किया ।
इस मौके पर बिंदकी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान,महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री के साथ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान उर्फ जालिम सिंह व महामंत्री आशीष गौड़ ने प्रशासनिक जज हाईकोर्ट मंजूरानी सिंह चौहान व जिला जज अशोक कुमार सिंह तृतीय का बुके और मिष्ठान देकर सम्मानित किया ।
मालूम हो कि प्रशासनिक जज मंजू रानी मूल रुप से जनपद फतेहपुर की ही निवासी हैं । जिससे उन्हें यहां की माटी से एक विशेष लगाव है । जैसा कि उन्होंने इस मौके पर बयां भी किया। प्रशासनिक जज हाई कोर्ट के साथ जनपद में तैनात जज भी मौजूद थे ।
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान उर्फ जालिम सिंह,महामंत्री आशीष गौड़,बिंदकी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री,पूर्व अध्यक्ष विप्र नारायण तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह,केजी वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष लोकेंद्र पाल सिंह सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।