
फतेहपुर । चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्या पर्ण कर दीप प्रज्वलित करके जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फतेहपुर में किया । सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से 24 अप्रैल 2022 तक चलाया जायेगा । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गीत व सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के बारे में नाटक-नुक्कड़ के माध्यम से जागरूक किया ।
कार्यक्रम को संबोधित जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करे । जीवन अनमोल थोडी सी लापरवाही में जीवन खराब हो सकता है । वाहनों को तेजी गति से न चलाये । वाहन हेलमेट पहनकर,शीटबेल्ट बांधकर,यातायात के नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाये । सड़को में चिन्ह, संकेतों का पालन करे । उन्होने ने छात्रों को अनुशासन में रहकर नियमो का पालन करने के प्रति जागरूक किया । कभी भी सड़क की गलत साइड का प्रयोग न करे । यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया और उनको बताया कि यातायात नियमों का पालन करें और पम्पलेट को अपने घर ले जाकर अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों के बारे में बताएं ।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों के बारे में अपने साथ-साथ ही घर-परिवार जनों,आस पड़ोस को भी जागरूक करे । कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाउगा,कभी भी वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नही करूंगा । हमेंशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के अन्य सभी प्रपत्र साथ में रखुंगा । कभी भी तेज गति से वाहन नही चलाउंगा । हमेंशा एंबुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को आगे जाने के लिए तुरन्त साइड दे ।
वाहन ओवर टेक न करे के बारे में जरूर बताए । ताकि दुर्घटनाओं से नागरिको को बचाया जा सके । इस मौके पर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक द्वारा जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर वाहनों को चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फतेहपुर से रवाना किया गया ।
इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ प्रशासन अरविंद कुमार त्रिवेदी ,ए0आर0टी0ओ,यात्री कर अधिकारी जी0 एन0 मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी,अशोक तपस्वी,कॉलेज प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव के बच्चों सहित अन्य संबंधित गण उपस्थिति रहे ।