
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में ज़िल अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा मा0 उच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार लाम्बित वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से कराए । जिससे कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल जाय और दोषियों को सजा हो सके ।
महिला उत्पीड़न,पाक्सो एक्ट,गैंगेस्टर,सामाजिक वानिकी,बाट माप,औषधि आदि के लाम्बित वादों की समीक्षा किया । उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न सम्बंधित लंबित वादों की श्रेणीवार अभिलेख तैयार कर लम्बित वादों को नियमानुसार कार्यवाही निस्तारण कराये ।
बाट-माप सम्बंधित लंबित वादों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराये ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह,जेल अधीक्षक मो0 अकरम,अकरम खा,अपरजिलाधिकारी (न्यायिक ) धीरेंद्र सिंह,जेष्ठ अभियोजन अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे ।