
फतेहपुर । जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि 30 मार्च 2022 के अनुपालन में अशोक कुमार सिंह-तृतीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में आज 19 अप्रैल 2022 को जिले स्तर के बैंक अधिकारियो,तहसीलदार,श्रम विभाग,दूर संचार, बिजली विभाग,अधिशाषी अधिकारी,अधिशाषी अभिन्ता आदि के साथ आगामी राष्ट्रीय 14 मई 2022 के सफल आयोजन हेतु बैठक आहूत की गयी ।
उक्त बैठक में मो0 अहमद खाॅन नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्ण कालिक,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर,वी.के.पाठक ए.डी.एम. फतेहपुर, राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक,श्रीमती मीरा सिंह अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका फतेहपुर,विवेक कुमार गुप्ता जे.टी.ओ. दूर संचार फतेहपुर,मनीष टंडन जिला समन्वयक सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया फतेहपुर,रामबृक्ष श्रम विभाग,राहुल सिंह,सहायक मैनेजर आई.ओ.बी, मो. खुशरत टैक्स मुर्हरिम नगर पालिका हथगाम,श्री नीरज पटेल मैनेजर,पंजाब नेशनल बैंक,शैलेन्द्र कुमार,सूचना विभाग फतेहपुर राकेश कुमार गुप्ता जिला समन्वयक उ0प्र0 ग्रामीण बैंक,गौरव त्रिपाठी सहायक लीड बैंक आफ बडौदा,उपेन्द्र नाथ सिंह अधिशाषी अधिकारी,नगर पंचायत जहानाबाद,फतेहपुर मनोज मिश्रा जिला समन्वयक इंडियन बैंक,अजय कुमार पाण्डेय अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत किशनपुर फतेहपुर मुकुन्द सिन्हा जिला समन्वयक फतेहपुर,सचिन कुमार सहायक बैंक मैनेजर,एस.के.साहू सीनियर मैनेजर बैंक आफ बडौदा,फतेहपुर,एस.जी. यादव ए.आर.टी.ओ. फतेहपुर,मो0 शावेज बैंक मैनेजर केनरा बैंक ,वी.डी.मिश्रा. प्रबन्धक लीड बैंक फतेहपुर,विवेक कुमार शर्मा मैनेजर यूनियन बैक,राकेश वर्मा विद्युत विभाग द्वितीय बिन्दकी ,मयंक वर्मा एस0डी0ओ0 विद्युत विभाग प्रथम फतेहपुर उपस्थित रहे ।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 में चुनाव आदि होने के बावजूद प्रशासन द्वारा निस्तारित कुल प्री-ट्रायल 37328 केस लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की । साथ ही यह कहा की आप सभी के समूहिक प्रयास से पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल 44115 केस निस्तारित किये गये । जनपद फतेहपुर में पिछली चार राष्ट्रीय लोक अदालतों में कुल निस्तारण सतत रूप से बढा है । 11दिसम्बर 2021 की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल निस्तारित वाद 59689 था । आप सभी से यह अपेक्षा है कि आप सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई 2022 में ज्यादा से ज्यादा प्री ट्रायल केस चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा प्री-ट्रायल केस निस्तारित करे और हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि इस बार हम पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतो से ज्यादा वाद निस्तारित करे ।
प्रशासन की ओर से बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि 107/116 द0प्र0सं0 के ज्यादा से ज्यादा केस चिन्हित कर निस्तारित किये जाये । आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई 2022 के व्यापक प्रचार प्रसार प्रिन्ट एवं इलेक्टानिक मीडिया के माध्यम से किये जाने के लिए जिला सूचना अधिकारी निर्देशित किया गया ।
जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी बैक अधिकारियो को यह निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में नियमों में नियमानुसार सरलताकर आम जनमानस को लाभ पहुॅंचा कर ज्यादा से ज्यादा बैंक वसूली वाद निस्तारित किये जाये ।
बैठक में उपस्थित बैंक कोडिनेटर सेन्टल बैक द्वारा यह समस्या रखा कि थाना असोथर की नोटिसे तामिला नहीं होती है । जिस कारण से पक्षकारों को सूचना प्राप्त नहीं हो पा रही है । जनपद न्यायाधीश द्वारा नोडल अधिकारी पुलिस प्रशासन को यह निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से सुनिश्चित करे की थाना असोथर एवं अन्य सभी थानों की नोटिसे ससमय तामिला हो जाये । इसी क्रम में जनपद न्यायाधीश द्वारा श्रम वाद,बिजली के बिल,दूर संचार,जल कर,गृहकर,चकबन्दी, आय जाति प्रमाण पत्र के ज्यादा से ज्यादा मामले निस्तारित के किये जाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
जनपद न्यायाधीश द्वारा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मो0 अहमद खाॅन से यह कहा कि आप सभी न्यायालय को यह निर्देशित करे कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रेषित नोटिसो की लिस्ट कवरिंग के साथ नोडल अधिकारी पुलिस प्रशासन को तामिला सुनिश्चित कराये जाने के लिए प्रेषित किया जाय ।
पुलिस प्रशासन की ओर से बैठक में उपस्थिति नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रेषित नोटिसो की तामिला आख्या प्रतिदिन की सतत रूप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जाये । माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए हमारा सामूहिक प्रयास इस स्तर का होना चाहिए कि जनपद फतेहपुर प्रदेश स्तर पर गरिमामयी स्थिति पर बना रहे ।
बैठक के उपरान्त सभी अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने स्तर से अधिकतम प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए पैम्पलेट एवं पोस्टर वितरित किये गये ।