
– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के चिकित्सा अधीक्षक को अब बाल रोग विशेषज्ञ पद पर नई तैनाती ।
बिन्दकी/फतेहपुर । मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनहित दो चिकित्साधिकारियों को नया कार्य भार दिया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर धर्मेन्द्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया है । डाक्टर धर्मेन्द्र सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुहा का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे । वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर प्रीतेंद्र बहादुर सिंह को उनके पद से हटाकर बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर नई तैनाती दी ।