
कानपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने पत्र जारी कर प्रतिनिधि सूची में आपत्ति के कारण जिला इकाई का अधिवेशन चुनाव 28 अप्रैल को नहीं होगा ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सम्बद्ध संघों के पदाधिकारियों ने प्रतिनिधि सूची एवं चुनाव में पक्षपात की शिकायत प्रदेश नेतृत्व से की थी । जिसका संज्ञान प्रदेश अध्यक्ष ने लेकर यह कार्यवाही की । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश कानपुर नगर का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव के लिए सभी सम्बद्ध घटक संघों के प्रतिनिधियों की सूची तैयार कराकर प्रदेश नेतृत्व से अनुमोदित कराकर मई माह में प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्री की देखरेख में निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा ।