
फतेहपुर । थाना बकेवर में तैनात उपनिरीक्षक नाहर सिंह के थाना जाफरगंज में थानाध्यक्ष पद पर स्थानांतरित किए जाने पर आज उनका भव्य स्वागत कर विदाई दी गई ।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने उपनिरीक्षक नाहर सिंह को जाफरगंज का थानाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।
श्री नीरज कुमार यादव ने उपनिरीक्षक नाहर सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई की वह थानाध्यक्ष जाफरगंज के रुप में एक सफल थानाध्यक्ष होंगे ।
श्री नाहर सिंह का देवमई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विजय मिश्र, उपनिरीक्षक विजय नारायण तिवारी,उप निरीक्षक प्रकाश दोहरे,उप निरीक्षक प्रशिक्षु प्रतीक कुमार, हेड कांस्टेबल यासीन सहित समस्त पुलिस कर्मियों ने माल्यार्पण व मीठा खिला कर स्वागत किया और उनके सुखद भविष्य की कामना के साथ उन्हें विदा किया । श्री नाहर सिंह ने विदाई के जाफरगंज थाना का कार्यभार ग्रहण किया ।
मालूम हो कि गत दिवस जनहित में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जाफरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश गौतम का अपराध शाखा में स्थानांतरण कर बकेवर में तैनात उपनिरीक्षक नाहर सिंह को सतीश गौतम की जगह जाफरगंज का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है ।