
फतेहपुर । खराब सरकारी हैंडपंप बनवाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद गाली गलौज और फिर जमकर लाठी-डंडे चले । जिसमें 3 महिलाओं सहित कुल 5 लोग घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे । पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मनौटी गांव में रोड किनारे लगे सरकारी हैंडपंप को बनवाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया गाली गलौज शुरू हो गई । देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने लाठी डंडों के साथ आ गए और जमकर मारपीट हुई ।मारपीट में एक पक्ष से दिनेश उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लाला तथा उसका पुत्र मोहित उम्र 18 वर्ष घायल हुए जबकि दूसरे पति सीमा देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी रामबाबू लीलावती उम्र 50 साल पति मोहन लाल तथा मीना देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी संतोष कुमार घायल हुए दोनों पक्ष के पांचों लोग पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं सभी घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।