
फतेहपुर । जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र फतेहपुर ने बताया कि वर्तमान में सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के विभागीय वेबसाइट के URL http://diupmsme.upsdc.gov.in को नये URL http://msme.up.gov.in पर Migrate करा दिया गया है ।
अतः उ०प्र० सरकार से लागू विभागीय योजनायें जो उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय,उ0प्र0 द्वारा ऑनलाइन संचालित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन URL http://diupmsme.upsdc.gov.in साथ-साथ नए URL http://msme.up.gov.in पर भी हेतु विभागीय योजनान्तर्गत आवेदन किये जाने की व्यवस्था आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उ0प्र0 के अग्रिम निर्देशों तक उपलब्ध रहेगी । ऑनलाइन संचालित विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय,जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र,फतेहपुर में सम्पर्क किया जा सकता है ।