
फतेहपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर सुश्री शालिनी ने बताया 09 जनवरी 2022 से ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय फतेहपुर में अभ्युदय कोचिंग संचालित की जा रही है ।
उक्त कोचिंग में विषय विशेषज्ञों को सूचीबद्ध किये जाने हेतु एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि यू०पी०एस०सी०/लोकसेवा आयोग उ०प्र०/जे०ई०ई०/एन०ई०ई०टी० द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में विषय विशेषज्ञ के रूप अध्यापन हेतु इच्छुक ऐसे व्यक्ति जो उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु न्यूनतम योग्यता रखते हैं । 15 मई 2022 तक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर में निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन वांछित अभिलेखों सहित जमा कर सकते है ।
उक्त कोचिंग में विषय विशेषज्ञ को 90 मिनट की अवधि के अध्यापन हेतु रू० दो हजार प्रति सत्र भुगतान किया जायेगा ।
विषय विशेषज्ञ की अर्हतायें
यू०पी०एस०सी/यू०पी०पी०एस० सी :
सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो ।
सम्बन्धित विषय में किसी महाविद्यालय में अध्यापन कर रहे हो अथवा किसी प्रतिष्ठित कोचिंग में उस विषय का अध्यापन का अनुभव हो ।
यू०पी०एस०सी/यू०पी०पी०एस०सी की प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा/मुख्य परीक्षा क्वालीफाई करने वाले को वरीयता दी जायेगी ।
जे०ई०ई०/एन0ई०ई०टी० :
भौतिक शास्त्र/रसायन शास्त्र/गणित/जीव विज्ञान विषय में 55 प्रतिशत अंक परास्नातक हो ।
किसी इण्टर कालेज में अथवा महाविद्यालय में उक्त विषय का अध्यापन कर रहे हों ।
किसी प्रतिष्ठित कोचिंग में उक्त विषय में कोचिंग का अनुभव हो ।
जे०ई०ई०/नीट क्वालीफाई करने वाले को वरीयता दी जायेगी ।