
कानपुर । उ.प्र. सरकार व्दारा ई-पेशन-पोर्टल योजना का शुभारंभ उ०प्र० सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा कर प्रदेश से पेंशनर्स के साथ भ्रष्टाचार समाप्त कर नयी योजना का शुभारंभ कर दिया गया है । जो कानपुर मण्डल के आयुक्त कार्यालय में विडियो कांफ्रेंसिग व्दारा पेंशनर्स ने लाइव देख कर मुख्यमंत्री जी के कार्यो की सराहना किया ।
साथ सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के संयोजक बी एल गुलाबिया ने उ०प्र० सरकार से मांग किया कि सरकार इसी तरह ई-मृतकपोर्टल की भी तत्काल स्थापना किया जाय ।
ताकि मृतक आश्रितों में भी भ्रष्टाचार समाप्त हो सके और मृतक परिवार जल्द आश्रितों के रूप में सेवा प्राप्त कर सकें । आयुक्त कार्यालय में विडियो कांफ्रेंसिग में बी एल गुलाबिया, बेनी सिंह सचान,आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट,सुरेश कुमार अग्रवाल,बद्री प्रसाद मिश्रा आदि चार दर्जन पेंशनर्स थे ।