
कानपुर । लाल क्वार्टर गोविन्द नगर निवासी रोहित घई की बुआ श्रीमती सविता अरोड़ा उर्फ लक्की उम्र 51 वर्ष 1 मार्च को अचानक घर छोड़कर कहीं चली गई । बहुत ढूंढने पर न मिलने पर 3 मार्च को गोविन्द नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई किन्तु पुलिस भी उक्त महिला को ढूंढने में अब तक नाकाम रही है ।
बताया जाता है कि उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है । परिवारीजनों का ढूंढ़ ढूंढ कर हाल बेहाल है तथा वे किसी अप्रिय घटना को लेकर भी सशंकित हैं ।
उक्त महिला के भतीजे रोहित घई ने बताया कि उनकी बुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं । इसलिए परिवार के सभी सदस्य उनका बराबर ध्यान रखते थे । पता नहीं चल सका कि वे कब नीचे चली गई और घर से बाहर निकल गई । रोहित घई ने बताया कि उनके बाल छोटे हैं तथा रंग गोरा है व लाल रंग की कुर्ती व काली पैजामी पहने हुए हैं । उन्होंने कहा कि थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस उनको अब तक नहीं ढूंढ पाई है ।