
कानपुर । प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी.टी.रोड में आगामी 12 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें कुल 700 रिक्तियों हेतु 7 कंपनियां प्रतिभाग करने आ रही हैं इच्छुक अभ्यर्थी (पुरुष व महिलाएं) जो रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं ।वह सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कंपनी का चयन कर 11 मई तक दोपहर 3:00 बजे तक सिर्फ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं ।
यह जानकारी प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय की रोजगार मेला प्रभारी अधिकारी सुश्री इतिशा जैन ने दी । उन्होंने बताया कि जिन पुरुष व महिला की आयु 20 से 50 वर्ष तक है तथा जिनकी योग्यता हाईस्कूल स्नातक तथा परास्नातक तक है वह 9500₹ से ₹22000 प्रति माह वेतनमान पर अपनी चुनी गई कंपनी में इलेक्ट्रीशियन,आईटी एग्जीक्यूटिव,सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव,हेल्पर स्टाक कीपर,फ्लोर मैनेजर,ऑर्डर रिपेयरिंग स्टाफ,ड्राइवर (लाइसेंस अनिवार्य) मैनेजर सेल्स, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर,सेल्स ऑफिसर,टेलीकॉलिंग रिक्रूटमेंट पार्सल डिलीवरी ब्वॉय फॉर फ्लिपकार्ट,हेल्पर,ऑपरेटर मेंटिनेंस, लाइन ऑपरेटर,सिक्योरिटी गार्ड,अकाउंट असिस्टेंट व रिसेप्शनिस्ट पदों पर आवेदन कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में लाला पुरषोत्तमदास ज्वेलर्स ,श्री राम ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस कानपुर,शिवांगनी लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट) कोरियर बि्ज स्किल सॉल्यूशन, कंस्ट्रक्शन स्किल्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट,लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड, जीफोरएस सिक्योर सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, एंजल आईज हॉस्पिटल कानपुर रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगी ।