
फतेहपुर । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी फतेहपुर प्रसून राय ने बताया कि समस्त सेकेंडरी,सीनियर सेकेंडरी,कामिल एवं फाजिल स्तर की मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचित किया जाता है कि रजिस्टर निरीक्षक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद 704 जवाहर भवन लखनऊ के पत्र संख्या द्वारा अवगत कराया गया की परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र,डेस्क स्लीप एवं उपस्थिति पत्रक मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं । मदरसों द्वारा अपने लॉगइन से प्रवेश पत्र डाउनलोड करते हुए मदरसा प्रधानाचार्य द्वारा अपने हस्ताक्षर उपरांत संबंधित परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराए जाएं तथा डेस्क स्लिप एवं उपस्थित पत्रक परीक्षा केंद्र की लॉगिन पर उपलब्ध है । जिसको परीक्षा केंद्र केंद्र द्वारा स्वयं डाउनलोड कर लिया जाए तथा परीक्षा केंद्र द्वारा अपनी लॉगिन से परीक्षा पाली की समाप्ति के उपरांत मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी । परीक्षा केंद्रों का प्रारंभिक पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है । जिसको केंद्र व्यवस्थापक तत्काल अपडेट कर ले । उन्होंने कहा कि 14 मई 2022 से संबंधित मदरसे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर समय से वितरित करा दें ।