
फतेहपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी फतेहपुर श्री रामप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को मण्डीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अनुवा जंधई प्रयागराज द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण (एस0सी0एस0पी0 एवं सामान्य) वित्तीय वर्ष- 2022-23 हेतु अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के युवक/युवतिया जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य हो,को सिलाई कटिंग, अगरबत्ती निर्माण ,मोमबत्ती, मौनपालन ,फल प्रसोधन,पॉटरी, हाथ कागज, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक उद्योग आदि ट्रेडों प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
ट्रेड/उद्योग का निर्धारण प्राशिक्षार्थियो की उद्योग चयन की संख्या के आधार पर चयन समिति द्वारा निर्धारित किया जाएगा ।
उक्त के संबंधित प्रशिक्षण फार्म/आवेदन पत्र 14 मई 2022 तक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 06 शेखर सदन आई0टी0आई 0 रोड फतेहपुर के कार्यालय में नि:शुल्क उपलब्ध है । प्राप्त कर उक्त अवधि तक कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं । चयन के उपरांत चयनित उद्योग में चयनित प्रशिक्षार्थियो को चयनित स्थान पर 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जाएगा ।