
– झंडा गीत के रचयिता श्यामलाल गुप्त पार्षद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर युवाओं ने शुरू किया प्रदर्शन ।
कानपुर । भारत माता के वीर सपूत थे,श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’, जिन्होंने आजादी के आंदोलन के दौरान क्रांतिवीरों में अपने गीतों के माध्यम से नया जोश भरने का काम किया और राष्ट्र को झंडा गीत दिया । उनके प्रतिमा स्थल नर्वल के पास सुबह लगभग 11 बजे है । भर्तियों में विलंब को लेकर देश के युवाओं की तरफ से भारत बंद का आवाहन किया गया था । जिसके समर्थन में पूरे क्षेत्र के सेना भर्ती की तैयारी कर रहे । युवाओं द्वारा पार्षद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी मांगों को मीडिया के साथियों के सामने रखा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना भारत के तमाम युवाओं का सपना होता है इसके लिए देश के लाखों युवा कड़ी मेहनत से तैयारी करते हैं ।
देश भर से तमाम युवाओं की सेना में भर्तियों के परिणामों नियुक्तियों में देरी हुआ भर्ती रैली से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ आपका एवं सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करी है जो कि निम्नलिखित है वायु सेना में सैनिक की भर्ती जनवरी 2020 के लिए 2 नवंबर 2020 में परीक्षा हुई थी और उसका परिणाम भी नवंबर 2020 में आ गया था सभी टेस्ट हो जान एवं प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट आ जाने के बावजूद अभी तक इसकी एनरोलमेंट लिस्ट जारी नहीं की गई है । इस भर्ती से जुड़े युवाओं का कहना है कि इनरोलमेंट लिस्ट जारी करने की तिथियों को आगे पीछे किया जा रहा है । जनवरी 2020 की भर्ती की लिस्ट जारी की जाए इसके अलावा वायु सेना में सैनिकों की भर्ती की एक और परीक्षा जुलाई 2021 में ली गई जिसमें लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया इसका परिणाम अगस्त 2021 में आना था । लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है । जुलाई 2021 की भर्ती का परिणाम जारी कर आगे की प्रक्रिया को शुरू किया जाए ।
लाखों युवा दौड़ नियमित व्यायाम एवं अन्य माध्यमों से सेना भर्ती की तैयारी में लगे हैं । लेकिन कई सालों से सेना की भर्ती नहीं आई सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा परेशान हैं । सेना में खाली पड़े लाखों पद भरने के लिए अविलंब भर्ती निकाली जाए और सभी भर्ती केंद्रों पर भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाए लंबे समय से सेना में भर्तियों के आने एवं परिणामों नियुक्तियों में देरी के चलते कई युवाओं की उम्र निकल गई सेना में भर्ती के लिए एक निश्चित समय सीमा के लिए अभ्यर्थियों की आयु में 2 साल की छूट दी जाए । दिसंबर 2021 में केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा में दिए गए जवाब में सेना में 1.2 लाख पद खाली होने की बात कही गई । एक तरफ जहां सेना में लाखों पद खाली पड़े हैं वहीं सेना भर्ती के परिणामों व प्रक्रिया में देरी व सालों भर्ती ना आने से लाखों युवाओं को कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी निराश हैं आशा है कि आप सेना में भर्तियों से जुड़े इन सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेंगे एवं अभिलंब आवश्यक कदम उठाएंगे ताकि सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं की मेहनत का सम्मान व समाधान मिल सके । क्रांतिकारी भारत माता की जय घोष के साथ राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में विजय क्लासेज के संचालक राजेंद्र सर का विशेष योगदान रहा व शिवा कंपटीशन से प्रवेश जी अन्य कोचिंग संस्थानों के सहयोग से और उनके बच्चों के द्वारा और सैनी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं । युवाओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया । कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले विशेष रुप से तैयारी कर रहे हैं लगभग एक सैकड़ा युवा रहे ।