
फतेहपुर । जनपद में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पति-पत्नी व परिजनों के मध्य महिलाओं की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे रविवार को ऐच्छिक ब्यूरो की मीटिंग के आदेश दिए गए हैं । जिसके क्या में आज दूसरे रविवार को आज ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक हुई ।
जिसमें वादी तथा प्रतिवादी के उपस्थित कुल 61 प्रार्थना पत्र में सुलह कराने का प्रयास किया गया । जिसमें 03 प्रार्थना पत्र में सुलह – समझौता कराया गया । 07 प्रार्थना पत्रों में वादी – प्रतिवादी को उपस्थित न होने के कारण निरस्त किया गया । शेष प्रार्थना पत्रो में सुलह न हो पाने के कारण शीघ्र समाधान के लिए अग्रिम तारीख दी गई ।
मौके पर क्षेत्राधिकारी जाफरगंज श्री अनिल कुमार ऐच्छिक व्यूरो के वरिष्ठ सदस्य मो0 जावेद,पूनम द्धिवेदी ,श्री बाबूराम, महिला सहायता प्रकोष्ठ के कर्मचारी मुख्य आरक्षी जितेन्द्र द्धिवेदी,म0का0 सीमादेवी,म0का0 रागिनी मौर्या,म0का सावित्रि तिवारी,म0का0 छाया वर्मा उपस्थित रहे ।