
We accept the verdict with humility & a sense of responsibility
We demand that Modi Govt now rise above partisan political campaign & concentrate upon tackling Covid, providing medicines,oxygen,ramping up hospital infrastructure & ensure universal vaccination for all
Statement- pic.twitter.com/YzvlZbLS7G
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 2, 2021
कांग्रेस पार्टी ने ये बात मानी है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे उसकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं । कांग्रेस ने बंगाल की जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई भी दी है ।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर कहा, “पश्चिमी बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पॉन्डिचेरी की जनता ने अगले पाँच साल के लिए अपना जनमत दे दिया है । हम इन चुनाव परिणामों को पूरी विनम्रता और ज़िम्मेदारी से स्वीकार करते हैं. इस विषय पर कोई दो राय नहीं हो सकती कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हैं ।”
केरल और असम में पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें थीं ।
कांग्रेस ने इन राज्यों के परिणाम पर कहा, “विशेषकर असम और केरल विधानसभा के चुनाव परिणाम हमारे लिए चुनौतीपूर्ण भी हैं और आशा के विपरीत भी । हम चुनाव हारे हैं, पर न ही हिम्मत हारी, न मनोबल खोया और न ही आगे बढ़ते रहने का संकल्प । कांग्रेस पार्टी इन चुनाव परिणामों का पार्टी मंच पर विधानसभावार विश्लेषण करेगी और जहां जो भी कमियां रही हैं, भविष्य के लिए उन्हें सुधार कर हम और गंभीरता से काम करेंगे ।”
“असम और केरल के चुनाव परिणाम हमारे लिए चिंतन का विषय हैं । इन दोनों ही राज्यों में हमारे कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मिलकर धरातल पर कड़ी मेहनत की, पर जनता का मत फिर भी हमारे पक्ष में नहीं रहा ।”