
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ/उत्तर प्रदेश : पीआईबी से प्रमाणित समाचार पत्रों के प्रकाशकों ने उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर से मुलाकात कर अखबारों के प्रकाशन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया और समय-समय पर जारी होने वाले विज्ञापनों की सूची में भी अखबारों को शामिल करने की मांग की ।
जिस पर सूचना निदेशक श्री शिशिर ने प्रकाशकों को अखबारों से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया ।
पहली बार उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के शपथ लेने के बाद ही सूचना निदेशक बनाएं गए शिशिर ने जहां समाचार पत्रों वह सरकार के बीच मजबूत संबंध बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वहीं उन्होंने चार्ज संभालने के बाद से ही उत्तर प्रदेश के समस्त अखबारों के समक्ष जो समस्याएं आई उनके निस्तारण में बिना भेदभाव के काम किया । उसी का प्रमाण रहा कि दूसरी बार बनी योगी सरकार में अखबारों की भी बड़ी भूमिका रही ।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सूचना निदेशक ने कल प्रकाशकों के समक्ष भी अपनी व्यवहार कुशलता का परिचय दिया और जब करीब डेढ़ दर्जन प्रकाशकों ने उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा तो उन्होंने सभी परेशानियों के समाधान का आश्वासन दिया ।
प्रकाशकों ने उनके समक्ष विज्ञापन एजेंसियों द्वारा भुगतान में देरी, समय समय पर जारी होने वाले डिस्प्ले विज्ञापन और कार पास तथा अखबारों की मंडल या प्रदेश स्तरीय विज्ञापन मान्यता सहित जितनी मांगे रखीं । उन सभी का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया और कहा कि आप लोग मुझसे बिना हिचक अपनी समस्या शेयर करें ।
मैं प्रयास करता हूं कि किसी को मेरी ओर से निराश नहीं होना पड़े । कल उनसे मुलाकात करने वालों में विधान केसरी से विनेश ठाकुर,तरूण मित्र से योगेंद्र विश्वकर्मा,दिव्य संदेश व तिजारत से राजेंद्र गौतम,नवसत्ता से नीरज श्रीवास्तव,जनसंदेश से विनित मौर्य,संदीप मिश्र एक संदेश,श्याम बिहारी गुप्ता ग्राम्य वार्ता,सुमन गुप्ता जनमोर्चा,अहमर हसनैन ग्रुप फाइव, केसी बिश्नोई खरी कसौटी,अपूर्व जायसवाल स्वतन्त्र भारत, प्रेम श्रीवास्तव डीएनए,सरोज त्रिवेदी स्वतंत्र बात सहित करीब डेढ़ दर्जन प्रकाशक मौजूद रहे ।