
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज में एएसआरबी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने स्कूल प्रबंधन पर मारपीट का आरोप लगाकर हंगामा किया ।
बताते चलें कि आज मंगलवार को रुमा स्थित आचार्य रघुवीर इण्टर कॉलेज में एएसआरबी (कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड) की प्रतियोगी परीक्षा चल रही है । जिसमें दूर-दूर से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए हुए है । आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ परीक्षार्थी स्कूल परिसर में परीक्षा के दौरान हंगामा करने लगे । सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर शांत कराया ।
वही दीपक मिश्रा परीक्षार्थी ने बताया कि आचार्य रघुवीर इण्टर कालेज में वह एएसआरबी की परीक्षा देने के लिए परीक्षा हाल में बैठ गए । परीक्षा चालू होने के कुछ देर बाद ही कम्प्यूटर चलना बंद हो गया जिसके चलते कई परीक्षाथियों की परीक्षा बीच में ही रुक गई तीस मिनट लगभग इंतजार करने के बाद जब छात्रों ने इसकी शिकायत परीक्षा व्यवस्थापक अनुराग शुक्ला से कहा की सर कभी टाइम हो गया है । हम लोगो की परीक्षा रुकी पड़ी हुई है समय भी निकला जा रहा है ।
इतनी सी बात सुनते ही परीक्षा व्यवस्थापक अनुराग शुक्ला क्रोधित हो गए और बिना कुछ सोचे समझे ही बच्चो के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी । इस लड़ाई झगडे में कुछ छात्रों के एडमिट कार्ड व आधार कार्ड क्षतिग्रस्त हो गए । स्कूल परिसर से बाहर निकल कर परीक्षार्थियों ने इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 व महाराजपुर पुलिस ने हंगामा कर रहे । परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया ।