
फतेहपुर । रास्ते के अतिक्रमण में राजस्व विभाग का बुलडोजर चला जिसके चलते ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा बुलडोजर द्वारा रास्ते में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया रास्ते में गोबर के ढेर के द्वारा ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया था । जिसको हटाया गया और हिदायत दी गई कि यदि किसी ने अतिक्रमण किया तो जुर्माना करने के साथ मुकदमा भी दर्ज होगा ।
आज बुधवार को मलवा विकासखंड क्षेत्र के जाफराबाद ग्राम पंचायत के अंतर्गत गोकुलपुर गांव में राजस्व विभाग का बुलडोजर चला । जिसमें रास्ते के अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया । इस मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही हड़कंप मचा रहा ।
बताते चलें कि गोकुल पुर गांव में रास्ते में गोबर के ढेर लगाकर भारी अतिक्रमण किया गया था । जिसके चलते आवागमन बाधित होता था दुर्घटनाएं होती थी ।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग द्वारा रास्ते के अमल को बुलडोजर द्वारा हटाने का काम किया गया । इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अजीत वर्मा लेखपाल भान सिंह लेखपाल दया सागर पांडे लेखपाल सीताराम के अलावा भारी पुलिस बल तथा ग्राम प्रधान मिठाई लाल कुशवाहा मौजूद रहे ।
इस मामले में लेखपाल भान सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जहां जहां पर भी अतिक्रमण किया गया है । वहां पर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है । यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो दोषी के खिलाफ जुर्माना होगा और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।