
कानपुर । सरसौल विकासखंड के करबिगवां गांव में रास्ते में अवैध कब्जे को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति ने कानपुर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई डीएम नेहा शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है ।
करबिगवां गांव के रहने वाले समर सिंह ने बताया कि रास्ते की जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करके उस पर दीवार खड़ी कर दी गई है । जिसकी वजह से घर पर आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । सैकड़ों वर्ष पुराने रास्ते को दबंगों द्वारा बंद कर दिया गया है । ग्रामीणों द्वारा का कहना है कि इसकी शिकायत नरवल तहसील में दर्जनों बार की गई । जिस पर नरवल तहसील से कई बार कब्जा हटाने के लिए आदेश भी जारी हुआ इसके बावजूद कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से अभी तक रास्ते से कब्जा नहीं हटाया गया है । जिस पर दबंगों द्वारा दीवार बनाकर खड़ी कर दी गई है । जिसकी शिकायत पीड़ित ने मंगलवार को जिला अधिकारी नेहा शर्मा से की । पीड़ित द्वारा बताया कि जिलाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा उपजिलाधिकारी से बात करने के बाद उन्होंने कहा है कि गुरुवार तक पूरे मामले की जांच पड़ताल करके कब्जे को ढहाया जाएगा । पीड़ित युवक का कहना कि कई महीने से वह अधिकारियों के चक्कर काट रहा है । जिसकी वजह से गांव में भी दबंग मारपीट पर आमादा है । दबंगों के डर से पीड़ित गांव नहीं जा रहा है पीड़ित समर सिंह ने बताया कि यदि इस बार यहां से कोई कार्रवाही नहीं होती है तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाएगा ।