
भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि ऐसा लगता है कि लोगों ने तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों को स्वीकार नहीं किया है क्योंकि ऐसे ज़्यादातर उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं ।
उन्होंने कहा, “हमें ऐसे चुनावी नतीज़ों की जरा सी भी उम्मीद नहीं थी । लोगों से जो रुझान और फीडबैक हमें मिल रहा था, वो अलग था । लेकिन हम परिणाम को स्वीकार करते हैं और हम एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे ।”
दिलीप घोष ने इस ओर ध्यान दिलाया कि बीजेपी का लक्ष्य सरकार बनाना था लेकिन सीटों की संख्या के लिहाज से पार्टी की स्थिति बेहतर हुई है ।