
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगा ली है । चुनाव आयोग के अब तक के आँकड़ों के मुताबिक़ टीएमसी को 209 सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है वहीं बीजेपी 76 सीटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनी है ।
ममता बनर्जी राज्य में एकबार फिर सरकार बना रही हैं ये बात रविवार दोपहर तक बिलकुल साफ़ हो चुकी थी, लेकिन चुनाव नतीजों के दिन जिस सीट ने सबसे ज़्यादा उलझाए रखा वह थी नंदीग्राम विधानसभा सीट । बंगाल चुनाव की इस सबसे हाई-प्रोफाइल सीट पर देर रात तक वोटों की गिनती जारी रही ।
इस सीट से बीजेपी की ओर से कभी ममता के सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी आमने सामने थे । कई दौर की गिनती के बाद देर रात चुनाव आयोग ने 1,956 वोटों की बढ़त के साथ शुभेंदु अधिकारी की जीत का ऐलान किया ।
बंगाल में बड़ी जीत के बावजूद ममता बनर्जी को अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ा ।
इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम सीट पर वोटों की दोबारा गिनती की मांग की, लेकिन इस मांग को चुनाव आयोग की ओर से ख़ारिज कर दिया गया ।
ममता ने नंदीग्राम सीट पर वोटों की गिनती के दौरान ‘गड़बड़ी’ और ‘अनियमितताओं’ का आरोप लगाया है और कहा है कि वह चुनाव आयोग के रवैये के खिलाफ़ कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगी ।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के ‘खराब रवैये’ के खिलाफ़ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ।
दरअसल रविवार को जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो ममता बनर्जी कुछ देर के लिए नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही थीं लेकिन थोड़ी देर बाद दी उन्होंने बड़े वोटों के अंतर के साथ बढ़त बना ली ।
दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर जारी रही और कुछ राउंड में दोनों नेताओं के बीच 6 वोट से लेकर 1200 वोटों का अंतर रहा । लेकिन देर रात सभी राउंड की गिनती के बाद शुभेंदु अधिकारी ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली ।
जीत के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”प्यार, विश्वास, आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करने और मुझे अपना प्रतिनिधि चुनने के लिये नंदीग्राम की जनता का आभार ।
मैं उनकी सेवा करने और उनके कल्याण के लिये काम करते रहने का वादा करता हूं । मैं आपका आभारी हूं ।”