
बंगाल चुनाव में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाने के वाबजूद बीजेपी दहाई का आकड़ा पार नहीं कर सकी । अब तक 76 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि हमने बड़ा लक्ष्य रखा था जिसे हम हासिल नहीं कर सके ।
We’ll look into what went wrong. In the last election we won 3 seats, this time it is nearly 80. We had put a big target in front of us but we couldn't achieve it. However, what we have got is not less: West Bengal BJP President Dilip Ghosh on the target of 200-plus seats (02/05) pic.twitter.com/XJxI4LFyl5
— ANI (@ANI) May 3, 2021
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हम देखेंगे कि हमसे कहां गलती हुई । बीते विधानसभा चुनाव में हमें तीन सीटें मिली थीं आज लगभग 80 सीटें मिली है । हमने अपने लिए बड़ा लक्ष्य रखा था जिसे हासिल नहीं कर पाए लेकिन हमें जो मिला है वो कम नहीं है ।”
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़ अब तक बीजेपी 76 सीटों पर जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है । वहीं तृणमूल कांग्रेस 209 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 4 सीटों पर आगे चल रही है ।