
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती रविवार सुबह से जारी है । चूंकि मतदान बैलेट पेपर से हुए हैं इसलिए नतीजे आने में देरी हो रही है और सोमवार दोपहर तक पूरे नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है ।
प्रदेश के 829 केंद्रों पर ये मतगणना हो रही है ।
राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को जारी अधिसूचना में बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1,12358 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 16,510 35812 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 35812 उम्मीदवारों की जीत का ऐलान किया जा चुका है ।
हालाँकि जिला पंचायत पद के लिए अभी नतीजों का ऐलान नहीं किया गया है ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव को लेकर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं । मतगणना के दौरान भी राज्य से कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जहां लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।
Lucknow: Counting of votes for panchayat elections underway at Mahatma Jyotiba Rao Phule Inter College.
"COVID-19 protocols are being enforced here. The counting is in its final phase & will conclude in within 2 hours," says SDM (Sadar) Prafull Kumar Tripathi. pic.twitter.com/iye4WZl283
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2021
#WATCH Counting agents, supporters rush towards a counting centre in Hathras, as counting for #UPPanchayatElection2021 is underway; COVID19 norms flouted pic.twitter.com/1FXTGZWUpn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2021
ऐसा ही एक वीडियो हाथरस से सामने आया है जहां राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों की भारी भीड़ दीवार लांघ कर मतगणना केंद्र में दाखिल हो रही है । इस भीड़ में ना ही किसी ने मास्क लगाया है और ना ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता नज़र आ रहा है ।
इसके अलावा यूपी में चुनाव ड्यूटी के दौरान सैकड़ों शिक्षकों की कथित तौर पर कोरोना संक्रमण से हुई मौत के मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि ट्रेनिंग से लेकर मतदान तक राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना गाइडलाइन्स का कहीं भी पालन नहीं कराया, जिससे हालात भयावह हो गए ।
#WATCH | Counting agents queue up outside a polling centre in Firozabad. Counting for #UPPanchayatElection2021 is undeway. Visuals from this morning. pic.twitter.com/VQVU7PrlX7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2021
राज्य में जिला पंचायत सदस्य के 3050 पदों के लिए 44307 उम्मीदवार मैदान में हैं और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर 3,42,439 उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया ।
प्रधान पद के लिए 4,64,717 और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 4,38,277 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे ।