
फतेहपुर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव दिन जैसे नजदीक आ रहा प्रतिदिन चुनावी रणनीतियां परवान चढ़ती नजर आ रही है । चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है । मालूम हो कि मतदान आगामी 19 मई को संपन्न होगा । अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने के लिए अधिवक्ता प्रत्याशियों के साथ घर-घर में दस्तक दे रहे हैं ।
मालूम हो कि इस बार सर्व समाज व आदर्श अधिवक्ता संगठन के अलावा तीसरा गुट जागरूक अधिवक्ता संगठन भी अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रहा है ।
जागरूक अधिवक्ता संगठन ने सुनील कुमार बाजपेई को अध्यक्ष,सुरेश कुमार यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राज किशोर मिश्रा व रामअवतार को उपाध्यक्ष,ममता सिंह यादव को कनिष्ठ उपाध्यक्ष,दिनेश कुमार सिंह को महामंत्री,राम कुमार मिश्रा को संयुक्त सचिव प्रशासन,शत्रुघ्न सिंह को संयुक्त सचिव प्रकाशन, मनोज कुमार लोधी को संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद का प्रत्याशी घोषित किया है ।
वहीं वरिष्ठ सदस्य पद पर महेश कुमार द्विवेदी राम भजन मिथिलेश गुप्ता को मैदान में उतारा है । जबकि कनिष्ठ सदस्य पद पर आलोक कुमार मजहर हुसैन बृजेश कुमार छाया देवी सिंह को चुनावी समर में उतारा गया है ।
इसके अलावा सर्व समाज अधिवक्ता संगठन द्वारा प्रमोद कुमार राजा यादव को अध्यक्ष बृजेश चंद्र बाजपेई को सचिव अमर नाथ कैथल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्भय कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा को उपाध्यक्ष कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नीरव रमन सिंह यादव विनोद कुमार पासवान कोषाध्यक्ष पद पर नफीस अहमद खां,संजीव तो सचिव प्रशासन पद पर भूपेंद्र सिंह संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर राम सनेही संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर इंद्रमोहन वरिष्ठ सदस्य रवि शंकर पांडे हीराराम श्रीवास्तव संगम लाल वर्मा पंकज दीक्षित राम प्रताप सिंह वीरेंद्र सिंह करणी सदस्य पद पर अमित गुप्ता पूजा देवी सुधीर पटेल शशी कांत श्रीवास्तव संजय कुमार जगदीश को मैदान में उतारा है ।
इसके अलावा आदर्श यादव का संगठन भी चुनावी समर में हो चुका है और अधिवक्ताओं के घर-घर जाकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है । हालांकि इसकी मैंने सफल होगी यह तो आने वाली 23 मई को ही पता चलेगा कि तू जिस तरह से तीनों संगठन दिन रात मेहनत कर रहे हैं उससे चुनाव का कांटे का नजर आता है ।