
फतेहपुर । अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में ब्रम्हाकुमारी ज्वाला गणराज योग सेवा केंद्र की बहनों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 रनों का तिलक गौरवशाली पाठ को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद देकर सम्मान किया । ज्वालागंज केंद्र प्रभारी मीरा दीदी ने सभी नर्स बहनों का सम्मान करते हुए कहा कि सभी नर्स बहने एवं उनके साथियों ने मिलकर निडरता और निर्भयता के साथ करूंगा कॉल में अपने स्वयं के स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर इतनी सेवा की और कितने ही लोगों को रात दिन एक कर के नव जीवन दान दिया ।
उन्होंने कहा कि इन बहनों की अथक सेवा दया करुणा भाव ने समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है नरसिंह सेवा एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें स्वता ही ढेर सारी दुआएं प्राप्त की जा सकती है । जो सेवादारी बहनों एवं भाइयों को जन्म जन्मांतर के सुख प्राप्त कर आती हैं ।
आजादी के 75 अमृत महोत्सव पर ब्रम्हाकुमारी बहनों ने बहनों को अंतर्मन से सम्मानित किया साथ ही साथ शरीर के साथ मन की शक्ति या आत्मा की मीठी बढ़ाने के लिए राज्यों के सकारात्मक चिंतन करने का अभ्यास कराया इस अवसर पर कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी इश्तियाक अहमद,रेखा रानी आदि मौजूद रही ।