
फतेहपुर । विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । जिसके चलते दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए । दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर गांव में पुराने विवाद के चलते आज शनिवार की शाम को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई एक पक्ष से राजू उम्र 30 वर्ष पुत्र रति पाल तथा राजू की पत्नी गुड़िया देवी उम्र 28 वर्ष घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष से बल्लू उम्र 33 वर्ष पुत्र कपूर घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।पुलिस ने घायल तीनों लोगों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया है ।
बताया जाता है कि पुरानी विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद शुरू हुआ और फिर अपशब्दों का इस्तेमाल शुरु हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई । हालांकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कराया । तब तक दोनों पक्षों से कुल 3 लोग घायल हो गए ।