
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के मुन्नी देवी महाविद्यालय के सामने एनएच-2 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने घायलों को सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को हैलट के लिए रेफर कर दिया । वही करीब 10:30 कानपुर से फतेहपुर की ओर जा रही बाइक में डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने घटना की सूचना महराजपुर पुलिस को दी ।
वही सूचना मिलते ही सरसौल चौकी इंचार्ज पवन कुमार तिवारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय सीएचसी ले गए । जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । वहीं युवती की हालत गम्भीर देखते हुए हैलट भेज दिया घटना के बाद नेशनल हाइवे में यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चालू हो गया ।
सरसौल चौकी इंचार्ज पवन कुमार तिवारी ने बताया कि मोटर साइकिल सवार बृजेश पुत्र होरीलाल उम्र 20 वर्ष व काजल पुत्री सुरेश चंद्र उम्र 20 वर्ष निवासी चकोरी सादाद,थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को एक अज्ञात डीसीएम ने टक्कर मार दी जिसमें बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं काजल गंभीर रूप से घायल है घायल को सीएचसी सरसौल से हैलट रिफर कर दिया गया । पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है । सूचना मिलते ही परिजनों में का रो-रो कर बुरा हाल है ।