
फतेहपुर । सर्व फार ह्यूमैनिटी ने एक जरुरतमंद मरीज को बी पाज़िटिवरक्त रक्त दान कर मानवता का परिचय दिया । एमरजेंसी केस में सोमवती पत्नी जगजीत सिंह निवासी ग्राम माधवपुर पोस्ट छिवलहा जिला फतेहपुर है । मरीज सोमवती जिले के प्राइवेट अस्पताल एक्सेल हॉस्पिटल फतेहपुर में एडमिट है मरीज एनिमिक है ।जिस कारण मरीज को ब्लड की कमी है डॉक्टर ने मरीज को तुरंत के ए पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता बताई अटेंडर ब्लड देने में सक्षम नही थे । जिससे मरीज के अटेंडर उनके बेटे काफी परेशान थे । तभी आभा ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन राकेश का फोन सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आया राकेश ने तुरंत मरीज के अटेंडर की परेशानी बताई सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा केस वेरीफाई किया गया और तुरंत केस सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला ग्रुप में केस पड़ते ही शादीपुर निवासी करण कुमार रक्तदान के लिए तैयार हो गए और आभा ब्लड बैंक पहुच कर अपना छठवा रक्तदान किया और मरीज के अटेंडर को एक यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाया ।
टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा समय से जरूरतमंद को दी जा रही सेवाओ को देखते हुए मरीज के अटेंडर रामचंद्र जी ने ने टीम की सराहना करते हुए रक्तदान का प्रण लिया । टीम से गुरमीत सिंह,अभिषेक ठाकुर व ब्लड बैंक जितेंद्र ,राकेश यादव उपस्थित रहे ।