
फतेहपुर । विकासखंड देवमई के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आज मंगलवार को आहूत की गई जिसमें 8 करोड़ 90 लाख के प्रस्ताव दिए गए ।
बैठक में विकासखंड देवमई के ग्राम प्रधान की संख्या 68 है जिसमें 42 उपस्थित हुए वहीं क्षेत्र पंचायत 64 के सापेक्ष 49 उपस्थित थे ।
बैठक में क्षेत्रीय जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ,ब्लाक प्रमुख सोनम पटेल और खंड विकास अधिकारी सुषमा देवी आदि की उपस्थिति में सदन की कार्यवाही शुरू हुई । जिसमें ब्लाक प्रमुख सोनम पटेल ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगे और सुझाव लिए ।
चिल्ली क्षेत्र पंचायत सदस्य राजबहादुर ने अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि चिल्ली ग्राम सभा में गंदगी का अंबार है । सफाई कर्मचारी कभी सफाई करने नहीं आता बार-बार शिकायत करने के बावजूद खंड विकास कार्यालय द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जाता । इसी क्रम में राम सागर यादव ग्राम प्रधान मिराई ने खंड विकास अधिकारी को आरोपित करते हुए कहा कि शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है । जब तक पेरोल पर ग्राम प्रधान अपने हस्ताक्षर नहीं करेगा तब तक सफाई कर्मचारी को वेतन नहीं मिलेगा परंतु बिना ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर किए विकासखंड और जिले के अधिकारी भुगतान कर देते हैं ।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सराय बकेवर चंद्र शेखर ने गांव की समस्या बताते हुए कहा कि पूर्व ग्राम प्रधान अमरनाथ द्वारा सरकारी हैंड पाइप के बिल्कुल बगल में शौचालय बनवा दिया गया है । जिसके कारण हैंडपंप का पानी दूषित हो रहा है और बगल में गोबर का ढेर लगा हुआ है । जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो रहा है ।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी सीडीपीओ अर्जुन सिंह,एडीओ समाज कल्याण,एडी ओ पंचायत,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई के डॉक्टर मनीष शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे ।
अधिकांश महिला प्रधानों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
विकासखंड देवमई में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत को मिलाकर कुल 124 सदस्य हैं जिसमें 34 महिला सदस्य हैं । जिसके सापेक्ष आज क्षेत्र पंचायत की बैठक में 42 ग्राम प्रधान और 50 छेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे महिला सदस्यों में मात्र 5 सदस्य ही उपस्थित हुई बाकी महिला सदस्यों के सगे संबंधिय हस्ताक्षर बनाकर चले गए कुछ सदस्यों के संबंधी तो एसे भी रहे जिन्होंने कोरम के रजिस्टर में सदस्य का नाम न लिखकर स्वयं अपने नाम के हस्ताक्षर किए और इन सगे संबंधियों द्वारा किए गए हस्ताक्षर को ग्राम पंचायत अधिकारियों ने भी प्रमाणित किया ।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों में शकीला खातून रामपुर बकेवर की जगह पर उनके पति पंचायत मित्र मोहम्मद शरीफ ने हस्ताक्षर किया । महमूदपुर माया देवी की जगह अर्जुन ने,देवमई महदेई की जगह पर जगदीश ने भैसौली हारून निशा की जगह सगीर,डारी खुर्द रज्जो देवी की जगह स्वामी दीन,बेता चंद्रा वती की जगह दीपक कुमार,गंचौली बुजुर्ग मे सूरज कली की जगह बबलू ने हस्ताक्षर है ।
कलाना ग्राम प्रधान की जगह पर ममता देवी के कालम पर प्रधान प्रतिनिधि लिखकर राजीव कुमार ने हस्ताक्षर किए ।