
फतेहपुर । किसान मजदूर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज देवमई विकासखंड मुख्यालय गेट पर विभिन्न समस्याओं व ब्लाक में ब्याज भृष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर भृष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया । कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया ।
धरना को संबोधित करते हुए किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में पंचायत सचिवों पर भृष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी योजनाओं पर उगाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं । पैसा लेकर अपात्रों को लाभ दिला रहे हैं और पात्र लाभार्थियों को वंचित किया जा रहा है ।
श्री पटेल ने प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए बनाए जा रहे मिड डे मील में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है । वहीं बच्चों को घटिया भोजन दिए जाने की बात कही है ।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए दिए जाने वाले पोषाहार वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है । अपने सम्बोधन में श्री पटेल ने लेखपालों पर खसरा खतौनी बनाने व आय जाति प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाने के नाम पर उगाही करने का आरोप लगाया है ।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दिया है कि यदि इन भृष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो किसान मजदूर मोर्चा वृहद आंदोलन करेगा ।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के अलावा महावीर गौतम,अनिल चौहान,अवधेश वर्मा,सुशील कुमार, सविता संतोषी देवी व भारती चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।