
फतेहपुर । जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने आज दिन मंगलवार को तेलियानी विकास खण्ड के ग्राम चितौरा व ग्राम चखेड़ी में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार/पुनर्जीवित किये जाने वाले तालाबों जो आबादी के पास है जिसका कार्य मनरेगा योजनांतर्गत कराये जाने हेतु स्थलीय जायजा लिया ।
उन्होंने कहा कि तालाब के किनारे पौध रोपण,इंटर लॉकिंग, बैठने की व्यवस्था,ध्वजारोहण के लिए प्लेटफार्म आदि तैयार करे। तालाब को वास्तविक स्वरूप देने के लिए बिंदुवार कार्ययोजना बनाकर कार्य को शुरू किया जाए ।
तालाबो का जीर्णोद्धार के कार्य मे ध्यान रहे कि गांव का गंदा पानी तालाब में न जाने पाए कि व्यवस्था को कार्ययोजना में अवश्य शामिल करें । ग्राम पंचायत चखेड़ी में अमृतसर सरोवर योजनांतर्गत जिस तालाब का जीर्णोद्धार कराया जाना है उसमें मौके पर पानी भरा पाया गया । जिसके पानी का निस्तारण पास के तालाब में कराकर शिल्ट सफाई कराते हुए पुनरोद्धार का कार्य कराया जाय । इस तालाब के किनारे शौचालय, ग्राम पंचायत के लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पथ विक्रेताओं के लिए प्लेटफार्म भी तैयार किया जाए ।
इस अवसर डीसी मनरेगा,खंड विकास अधिकारी तेलियानी, जेई,ग्राम प्रधान सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।