
फतेहपुर । शासन के निर्देशानुसार जनपद में गौवंश संरक्षण केन्द्रों/गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है । गोवंशों को पोषण हेतु चारे के रूप में भूसे की अत्यधिक मॉग रहती है । गोवंशों को चारे की व्यवस्था के दृष्टिगत भूसा दान हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा चलाये गये जन सहभागिता अभियान के अंतर्गत जिला कृषि अधिकारी श्री ब्रजेश सिंह द्वारा बड़े कृषकों से सम्पर्क किया गया तथा भूसा दान हेतु प्रेरित किया गया ।
इस क्रम में कृषक सुनील कुमार मिश्रा एवं अमित मौर्य द्वारा 8-8 कु ० रारा गौशाला,श्री धर्मेन्द्र पटेल एवं श्री स्वतन्त्र सिंह परिहार द्वारा 8-8 कु० फतेहनगर करसूमा गौशाला,श्री रामबाबू अग्रहरी द्वारा 9 कु० एवं श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा 4 कु० सलेमाबाद गौशाला को भूसा दान करके इस पुनीत कार्य के सहभागी बने ।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे आज दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से भूसे के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर गौशालाओं को रवाना किया गया ।
इस मौके पर ब्रजेश सिंह जिला कृषि अधिकारी,आर०डी० अहिरवार मुख्य पशुचिकित्साधिकारी तथा उपरोक्त कृषक उपस्थित रहे ।