
फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि वर्तमान में नमामि गंगे फलोद्यान रोपण हेतु अग्रिम तैयारियों को ध्यान में रखते हुए जनपद में गंगा के तटवर्तीय क्षेत्रों में स्थित 06 विकास खण्डों तेलियानी ऐराया,देवमई,भिटौरा,हथगांव एवं मलवा के 43 ग्रामों आदम पुर,नसीरपुर बेलवारा,हाजीपुरगंग,बघौली,मण्डवा,रसूलपुर भण्डरा,इजुराखुर्द,खरगूपुर बरगला,निहालपुर सानी,रतनसेनपुर गौती,गलाथा,लखपुरा,टांडा,असनी,फिरोजपुर,नरौली बुजुर्ग , देवरानार,आलमपुर नरही,सिहार,सेनपुर,तारापुर भिटौरा,भदसरी ,बैगांव,पैगम्बरपुर रिकौहा,कूघन,अखरी,गाजीपुर खुर्द,किशोई ,सूरजीपुर,कोतला,अभयपुर,आशापुर,बड़ाहार,शिवराजपुर,भाऊपुर,करनपुर,गुनीर,लंहगी,देवमई,इब्राहीमपुर,कोटिया,रावतपुर कोटिया एवं मीरमऊ पैगम्बरपुर ग्रामों में 250 हे 0 बागवानी (नवीन उद्यान रोपण) कार्यक्रम गंगा के तटवर्तीय क्षेत्र में फलों उद्यान रोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है ।
तत्क्रम में सूचित किया जाता है कि अमरूद,आम,नींबू वर्गीय फल,बेल,बेर,मोसम्मी,आंवला एवं अनार आदि फलदार पौधों की बागवानी हेतु उद्यान विभाग की वेबसाइट dbt.uphorticulture.in में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर पौध राजकीय पौधशाला व राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा एकीडिटेटेड पौधशाला से क्रय कर रसीद सहित पूर्ण आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें ।
योजनान्तर्गत दिशा निर्देश के अनुसार प्रति कृषक न्यूनतम 0.2 हे 0 से अधिकतम 1.0 हे 0 क्षेत्रफल की सीमा तक लाभ की अनुमन्यता होगी ।
लाभार्थी कृषकों को प्रत्येक 03 माह में पौधों की जीवित्ता बनाये रखने हेतु भौतिक सत्यापन के उपरान्त अधिकतम धनराशि रू 0 3000.00 प्रति माह/प्रति हे 0 की दर से केवल 36 माहो तक प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर के माध्यम से स्थानान्तरित की जायेगी । लाभार्थी का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर कर लाभान्वित किया जाएगा । इच्छुक कृषक योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी कार्य दिवस में कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 138-139 में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रभारियों जिनका मो० सं० 9450261275,9452073794,9807497636 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।