
कानपुर । नरवल के सरसौल स्थित एबीएसए कार्यालय में आज बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सरसौल कानपुर नगर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) की सरसौल इकाई का निर्वाचन संपन्न किया गया जिसमें शुभम शुक्ला निर्वाचन अधिकारी व अरविंद सचान (पर्यवेक्षक) के रूप में निर्वाचन कार्य संपन्न किया गया ।
संगठन मंत्री के रूप में शैलेंद्र कुमार ने जिला इकाई का प्रतिनिधित्व किया इस चुनाव में आशीष सिंह (कम्पोजिट विद्यालय दिबियापुर) को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया व विनय कुमार (प्राथमिक विद्यालय भेवली) को मंत्री पद के लिए निर्विरोध चुना गया । वही नूर अहमद अंसारी को कोषाध्यक्ष पद के लिए भी निर्विरोध चुना गया व ज्योति मिश्रा को महिला उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुना गया । इस निर्वाचन कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया ।