
कानपुर । बीते दिन ग्राम हाथीपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र में लूडो खेलने की बात को लेकर मोनू कुरील व जगदीश कुरील के बीच झगड़ा हो गया था जिस पर जगदीश कुरील पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम हाथीपुर थाना महाराजपुर के द्वारा उत्तेजित होकर नाजायज तमंचा 315 बोर से मोनू कुरील को गोली मार दी गई गोली लगने से मोनू कुरील गंभीर रूप से घायल हो गया गोली लगने की सूचना पर कर पहुंची ।
मौके पर महाराजपुर पुलिस ने मोनू कुरील को तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया तथा घायल मोनू कुरील की पत्नी गीता द्वारा अभियुक्त जगदीश कुरील पुत्र सुखलाल निवासी हाथीपुर थाना महाराजपुर के विरुद्ध थाना महाराजपुर में अभियुक्त के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया अभियुक्त जगदीश कुरील पुत्र सुखलाल की गिरफ्तारी के लिए महाराजपुर पुलिस ने टीम बनाकर गिरफ्तारी के अथक प्रयास करते हुए 6 घंटे के अंदर ही महाराजपुर पुलिस ने अभी तो गिरफ्तार कर लिया महाराजपुर पुलिस ने अभियुक्त जगदीशपुर कुरील को हाथी पुर गांव के पूर्वी तालाब के पास से आज लगभग 1:10 पर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयोग किए गए एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर की भी अभियुक्त के पास से जप्त की गई वही महाराजपुर पुलिस ने के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर के आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है ।