
फतेहपुर । आंगनवाड़ी के राशन वितरण को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट हो गई । इस मारपीट में प्रधान पुत्र तथा दूसरे पक्ष का एक युवक कुल 2 लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे । पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी में मेडिकल कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार आज बुधवार को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की जिगनी गांव में प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी के राशन वितरण के समय ग्राम प्रधान शकील अहमद के पुत्र शाद अहमद उम्र 24 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के अजहरुद्दीन उम्र 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद यूसुफ के बीच कहासुनी हो गई देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । मौके पर भारी भीड़ लग गई मारपीट में प्रधान पुत्र साद अहमद तथा अजहरुद्दीन दोनों घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
बताया जाता है कि जिगनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में आंगनवाड़ी का खाद्यान्न वितरण हो रहा था जिसको लेकर विवाद हो गया और मारपीट हो गई ।