
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गडरिया पुरवा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने मासूम समेत चार लोगों को रौंद दिया जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची महराजपुर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष महाराजपुर ने बताया कि आज गुरुवार को सुबह लगभग 11 दिन ढोड़ी घाट को जाने वाली रोड पर ग्राम गडरिया पुरवा के पास एक बोलेरो एवं मोटरसाइकिल व साइकिल सवार से एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट में घायल पीयूष पुत्र रामकुमार पासवान उम्र 5 वर्ष,रामकुमार पुत्र छोटेलाल उम्र 26 वर्ष, रुचि पत्नी रामकुमार उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ ग्राम कर्वी थाना महाराजपुर एवं शिव लाल पाल पुत्र कालीचरण उम्र 70 वर्ष निवासी गडरियन पुरवा थाना महाराजपुर जो गंभीर रूप से घायल हो गए ।
उन्हें उपचार हेतु काशीराम हॉस्पिटल में स्थानीय पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया है । जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है । वहीं घटना के बाद के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा बोलेरो गाड़ी को कब्जे में लिया गया है । वही बोलेरो चालक की तलाश जारी है । वही ऐसो सतीश कुमार राठौर ने बताया कि घायलों के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।