
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हाई खेड़ा रहनस तिराहा पर हाईवे की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया । जहां डॉक्टरों ने बाइक में बैठी महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को हैलट कानपुर के लिए भेज दिया । पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका महिला के परिजनों को दी ।
सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । आज गुरुवार को सुबह करीब 8:40 बजे कंधईखेड़ा रहनस तिराहा के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक और महिला गम्भीर रूप से घायल हो गए । राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए । जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया । वहीं घायल युवक को हैलट के लिए भेजा दिया ।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सतीश सिंह राठौर ने बताया कि आज गुरुवार को रीता शर्मा पत्नी उमेश चन्द्र शर्मा 45 वर्षीय निवासी बर्रा-7 कानपुर अपने पारिवारिक मित्र रवि श्रीवास्तव निवासी मंगला बिहार-1 थाना चकेरी की मोटरसाइकिल से किसी निजी कार्य से रहनस गांव जा रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई । जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया है । पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
वही महाराजपुर पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।