
संवाददाता : रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर । ससुर खदेरी नदी भाग-1 के जीणोद्धार में श्रमदान का जनांदोलन लगातार प्रगति पर है ।
आज इसी क्रम में ग्राम पंचायत कठेरवां, ब्लॉक भिटौरा में दैनिक समाचार पत्र हिदुस्तान परिवार की तरफ से लगभग 50 लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,अपर जिलाधिकारी विनय पाठक तथा हिंदुस्तान अख़बार के ब्यूरो चीफ दिलीप सिंह के साथ श्रमदान किया ।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा ए के गुप्ता,व्यपार मंडल से प्रदीप गर्ग,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से फहरत अली, नमामि गंगे के संयोजक सिम्पल सरन तथा अन्य अधिकारी गण तथा गण्यमान लोगो ने भी श्रमदान ने प्रतिभाग किया । जिला प्रसाशन आपके इस योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करता है तथा समस्त नागरिकों से यह अपील करता है कि इस जनांदोलन में आप भी अपने क्षमता के अनुसार प्रतिभागी बने ।