
कानपुर । प्रादेशिक सेवा योजन कार्यालय जी.टी.रोड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।
उक्त मेले में 6 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । मेले में 246 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें केवल 83 अभ्यर्थी चयनित किए गए ।
यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवा) कानपुर मंडल एस. पी. दिवेदी ने दी उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में हुलैक्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ में 7,एचडीबी फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड कानपुर में 5,राधे इंटरप्राइजेज कानपुर में 14 करियर ब्रिज सॉल्यूशन में 19,श्री राम ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस कानपुर में 35,श्रेया इंटर प्राइजेज (स्वीगी) में 3 अभ्यर्थी चयनित किए गए ।