
फतेहपुर । आज जनपद में श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील बराला की अध्यक्षता में श्रम विभाग की योजनाओ के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए श्रमिको/उनके आश्रितों को नियानुसार अधिकारीगण सेवाभाव से पात्रों को लाभान्वित कराने हेतु अपनी महती भूमिका निभाये ।
उन्होंने कहा कि कारखानों,वाणिज्य अधिष्ठानों के नोटिस बोर्ड/परिसर में संचालित योजनाओं का पम्पलेट/बैनर आदि के माध्यम से श्रमिको को जागरूक किया जाए । जिससे की श्रमिको को योजनाओ का लाभ मिल सके ।
उ0प्र0 श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिको व उनके बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए शिक्षा,विवाह,खेलकूद,तीर्थयात्रा से लाभान्वित करने हेतु योजनाए चलायी जा रही है । जिसकी सतत निगरानी हेतु जिले स्तर पर बैठके भी आयोजित की जाए ।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से श्रमिको व उनके आश्रितों को लाभ दिया जाए । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैठक में उपस्थित सदस्यों के अमूल्य सुझावो को नियानुसार कार्यवाही करते हुए अमल में लाया जाए । इसके प्रचार-प्रसार हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा जनपद में नियमित बैठकों एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं ।
मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने अध्यक्ष एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि
दिए गए निर्देशों/सुझाव को अधिकारियो द्वारा अक्षरशः पालन कराया जाएगा ।
बैठक मे श्री दिनेश बाजपेई उत्तर प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ,सह संयोजक,उप श्रम आयुक्त प्रयागराज क्षेत्र,प्रयागराज,जिला क्रीड़ा अधिकारी,सहायक श्रम आयुक्त,श्री रवि कांत मिश्रा, विशेष आमंत्रित सदस्य उत्तर प्रदेश, श्रम कल्याण परिषद,तथा अन्य विभागों के सम्मानित अधिकारीगण एवं व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।
प्रेस वार्ता
अध्यक्ष जी ने प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता में बताया कि उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाए- गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजना, ज्योतिबा फूले श्रमिक कन्यादान योजना, राजा हरिश्चंद्र मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना, दत्तोपंत ठेंगड़ी श्रमिक मृतक अंत्येष्टि सहायता योजना, महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना, डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना एवम् चेतन चौहान श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन योजना पर विस्तार से चर्चा की गई ।