
रिपोर्ट : रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर । आज जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देश पर सदर तहसील के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हई का पुरवा मजरे गणेश पुर में हुसैनगंज हथगाम ऐराया अल्लीपुर जीता मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया ।
हुसैनगंज हथगाम ऐराया अल्लीपुर जीता मार्ग पर कन्हई पुरवा के 12 व्यक्तियों ने मार्ग के दोनो ओर चहारदीवारी,गेट,मकान ,छज्जा,गोमती,टीनशेड,पशुशाला इत्यादि बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था ।
उपजिलाधिकारी सदर द्वारा नायब तहसीलदार सदर विकास पाण्डेय,सहायक अभियंता और अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी व सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार थाना हुसैनगंज की संयुक्त टीम ने उक्त भूमि के लगभग 500 वर्ग मीटर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया गया है ।
यह अभियान कल 20 मई को भी सतत जारी रहेगा । इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अशोक पाण्डेय,गणेश तिवारी लेखपाल शिव नारायण के साथ पीडब्ल्यूडी व हुसैनगंज थाना से पुलिस बल उपस्थित रहा ।