
फतेहपुर । अध्यक्ष/राज्यमंत्री,उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार, पं0 सुनील भराला ने जिला खेल कार्यालय (स्पोर्ट्स स्टेडियम) फतेहपुर में श्रम कल्याण परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित चेतन चौहान क्रीड़ा श्रमिक प्रोत्साहन योजना की जागरूकता हेतु एक दिवसीय मैत्री खेल हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश के गौरव है जिस मैदान में खिलाड़ी अपने कदम रखते है । उसमें अपने माता पिता के सपने के साथ ही देश की जनता के सपने भी शामिल होते है । खिलाड़ी लक्ष्य बनाकर खेल खेले और अपनी प्रतिभा को मजबूत बनाते हुए विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए ।
इस अवसर पर चेतन चौहान क्रीड़ा श्रमिक प्रोत्साहन योजना के जागरूकता हेतु एक दिवसीय मैत्री हैण्डबाल खेल प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता के मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
विजेता टीम में सरस्वती विद्या मन्दिर से कु0 आस्था तिवारी, सानू पाण्डेय,अभिनव सिंह,अक्षत पाल सिंह, धीरेन्द्र गोयल, आदित्यांश सिंह,श्रेयांश सिंह,अमितांशु पाल, अमूरा पाल एवं उपविजेता टीम कु0 निष्ठा तिवारी,अनामिका कुमारी,अक्षय सिंह ,वेदांक गुप्ता,शिवदत्त सिंह,आंशिका तिवारी,शिवम सिंह, वत्सल तिवारी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर श्रमिको के बच्चों द्वारा प्रदेश स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राजउद्दीन,हर्ष कुमार,ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कु0 अवंतिका सिंह,अदिति पटेल,हाँकी खेल प्रतियोगिता में जयवीर सिंह,आयुष द्विवेदी, एथेलीट प्रतियोगिता में मोहित यादव, वर्षा बाजपेयी एवं बैटमिंटन प्रतियोगिता में अनामिका हार्दिक अग्रहरि,रोल बाल प्रतियोगिता में रितांश वर्मा,प्रतिष्ठा द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर दिनेश बाजपेई,उत्तर प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ,सह संयोजक,जिला क्रीड़ा अधिकारी,सहायक श्रम आयुक्त,श्री रवि कांत मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।